अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

गुटेरेस ने आर्मेनिया और अजरबैजान के विदेश मंत्रियों के साथ की बातचीत

संयुक्त राष्ट्र,

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्जोयान और अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बायरामोव के साथ दो अलग-अलग बैठकें की हैं। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने कहा, “महासचिव ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्जोयान से मुलाकात की। महासचिव और विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र और आर्मेनिया के बीच सहयोग पर चर्चा की।

उन्होंने अजरबैजान-आर्मेनिया सीमा पर स्थिति तथा क्षेत्रीय सहयोग और स्थायी शांति को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी चर्चा की।” श्री गुटेरेस ने श्री बायरामोव के साथ एक अलग बैठक में संयुक्त राष्ट्र और अजरबैजान के बीच सहयोग के साथ ही क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।

Leave a Reply