अफगानिस्तान के कंधार में एक और विस्फोट, दो लोगों की मौत
काबुल,
अफगानिस्तान के कंधार में सोमवार को एक सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। कंधार प्रांत के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा,”कंधार प्रांत के मारूफ जिले के हाजी मनन अका गांव में आज शाम को हुए विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए।
” उन्होंने बताया कि बम को एक मुख्य सड़क के किनारे रखा गया था जहां यह विस्फोट हुआ। इससे पहले रविवार को कंधार प्रांत में ही अर्घनदाब जिले के ताबिन गांव के पास सड़क किनारे हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शान्ति समझौते के बाद से देश में हिंसा की घटनाये बढ़ गई है और आये इस तरह के हमलों में सुरक्षा बल समेत निर्दोष लोगों की जान चली जाती हैं।