गांवों में पशुओं के लिए शुरु होगी एम्बुलेंस सेवा

नयी दिल्ली, 

सरकार ने किसानों के पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उसे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुयी मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब इंसानों की तरह पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी । दूर दराज के गांवों और दुर्गम क्षेत्रों में अब पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं होगा । उनके लिए भी एंबुलेस सेवा को शुरू किया जाएगा । यह पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा कदम है ।

Ambulance Will Now Sick Animals In Gonda - अब बीमार पशुओं को मिलेगी  एम्बुलेंस व्यवस्था | Patrika News
श्री ठाकुर ने बताया कि सरकार ने विशेष पशुधन सेक्टर पैकेज के क्रियान्वयन को पांच वर्षो के लिए मंजूरी दे दी। इसके तहत योजनाओं के कई घटकों को संशोधित किया गया और उन्हें दुरुस्त बनाया गया। यह कदम अगले पांच वर्षों के लिये है, जो 2021-22 से शुरू होगा। इससे पशुधन क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहन मिलेगा जिसके कारण 10 करोड़ किसानों के लिये पशुपालन फायदेमंद हो सकेगा। इस पैकेज के तहत केंद्र सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान 54,618 करोड़ रुपये का कुल निवेश जुटाने के लिये 9800 करोड़ रुपये की सहायता देगी। कुल निवेश राज्य सरकारों, राज्य सहकारिताओं, वित्तीय संस्थानों, बाहरी वित्तीय एजेंसियों और अन्य हितधारकों के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.