अमरनाथ हादसा: शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की बात
नयी दिल्ली,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने के हादसे के बारे में जानकारी ली है। श्री शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों एवं स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।”
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास आज अचानक बादल फटने की घटना हुई। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा को पहले ही रद्द किया जा चुका है।