अमरिंदर ने मोदी से कृषि कानून रद्द करने की मांग की
चंडीगढ़/नयी दिल्ली,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील की। यहां मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसीके साथ किसानों को नि:शुल्क कानूनी सहायता श्रेणी में लाने के लिए कानून में संशोधन की भी अपील की। इस संबंध में ने दो पत्र प्रधानमंत्री को सौंपे।
मुख्यमंत्री के अनुसार कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के दौरान 400 किसानों व खेत मजदूरों की मौत हो चुकी है और आंदोलन के लंबा खिंचने पर पंजाब व देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान समर्थित देशविरोधी ताकतें सरकार के प्रति किसानों की नाराजगी का फायदा उठाकर कोई गलत हरकत कर सकती हैं। उनके अनुसार आंदोलन से पंजाब की आर्थिक गतिविधियां तो प्रभावित हो ही रही हैं, सामाजिक ताने-बाने पर भी प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पंजाब के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात का समय भी मांगा।