टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अक्षय की बेलबॉटम ओटीटी पर होगी रिलीज

मुंबई, 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’बेलबॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। अक्षय की फिल्म ’लक्ष्मी’ भी ओटीटी पर ही रिलीज की गई थी।
Akshay Kumar film Bell Bottom will release on Amazon Prime Video | Akshay  Kumar की 'Bell Bottom' OTT पर होगी रिलीज, जल्द सामने आएगी रिलीज डेट | Hindi  News, बॉलीवुड
चर्चा हो रही है कि बेल बॉटम के निर्माता जैकी भगनानी और वाशु भगनानी ने इसे ’अमेजन प्राइम’ पर रिलीज करने का मन बनाया है। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। ‘बेलबॉटम’ एक जासूसी फ़िल्म है, जिसकी कहानी अस्सी के दशक में सेट की गयी है। अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे। बेलबॉटम में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आयेंगी।

Leave a Reply