टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तैयार रहे वायुसेना: वायु सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, 

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज कहा कि वायु सेना को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। वायु सेना प्रमुख ने शुक्रवार को तिरूवनंतपुरम में दक्षिणी वायु कमान के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। तिरूवनंतपुरम पहुंचने पर दक्षिणी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की और उन्हें कमान की अभियानगत तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने सैन्य अभियान संबंधी उत्तरदायित्व को पूरा करने में भारतीय वायुसेना की हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता को दोहराया।

जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तैयार रहे वायुसेना: वायु सेना प्रमुख

उन्होंने कई बुनियादी ढांचा पहलों पर तेजी से नज़र रखने और अपने उत्तरदायित्व के क्षेत्र में अभियानगत महत्व का कामकाज करने के लिए दक्षिणी वायुसेना कमान के प्रयासों की सराहना की । वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना में विशेषकर हल्के लड़ाकू विमान तेजस और सुखोई-30 स्क्वाड्रनों की अभियान संबंधी तैयारी पर भी संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply