टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

एडमिरल कुमार ने 31 नौसैनिकों को पदकों से सम्मानित किया

नयी दिल्ली/ कोच्चि ,

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने वीरता और उल्लेखनीय सेवा के लिए 31 नौसैनिकों को वीरता पुरस्कारों तथा पदकों से सम्मानित किया है। एडमिरल कुमार ने बुधवार को कोच्चि स्थित नौसैनिक अड्डे पर आयोजित अलंकरण समारोह में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से 31 पदक प्रदान किये जिनमें 6 नौसेना पदक (वीरता), 8 नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) और 17 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं। उन्होंने नौसेना के कमांडो रहे रामवतार गोदारा को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से भी सम्मानित किया।

कमांडो रामवतार ने राजस्थान के नागौर में जिले में एक जलाश्य में डूब रहे एक युवक को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। नौसेना प्रमुख ने इस मौके पर हथियारों और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में शोध के लिए लेफ्टिनेंट वी के जैन स्मारक स्वर्ण पदक तथा उडान सुरक्षा के क्षेत्र में कैप्टन रवि धीर स्मारक स्वर्ण पदक भी प्रदान किये।

Leave a Reply