टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

प्रशासन गांव की ओर अभियान की शुरुआत

नयी दिल्ली, 

केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर मनाये जाने वाले सुशासन सप्ताह में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आज शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री तथा कार्मिक, प्रशिक्षण, पेंशन एवं जनशिकायत विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यहां एक समारोह में इस अभियान की शुरुआत की। इसका उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर सुशासन की पद्धति का क्रियान्वयन है। यह अभियान 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह में चलाया जाएगा।


डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से सुशासन के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू होगी और सरकार एवं सरकार के बाहर के सभी पक्षकारों को इसकी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सभी जिलों में अमृतकाल के दौरान प्रधानमंत्री के अगली पीढ़ी के सुधारों के विज़न का क्रियान्वयन है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में सुशासन सप्ताह देश के सभी जिलों, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में मनाया जाएगा और इसमें जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं सेवाओं के त्वरित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा। सात सौ से अधिक जिलों के जिलाधिकारी या कलेक्टर तहसील पंचायत समितियों का दौरा करके यह काम सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply