अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ लाइव

आपसी विवाद में चली गोलियां, कई घायल, एक की हालत गंभीर

लखनऊ,

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अहमद खेड़ा गांव में आपसी विवाद में कई राउंड फायरिंग व मारपीट हुयी। दोनों पक्षों के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फायरिंग के दौरान गोलियां लगने से दिलीप नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दिलीप का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिलीप को गांव के ही दबंग उमाशंकर उर्फ नेता ने ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी। दोनों गोलियां दिलीप के कंधे में लगीं हैं। हालांकि अभी भी दिलीप की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मोहनलालगंज: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, एक की हालत गंभीर
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अहमद खेड़ा गांव का है। जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद मामला इतना बढ़ गया कि गांव के ही उमाशंकर उर्फ नेता ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमे दो गोलियां लगने से दूसरे पक्ष का दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस के मुताबिक पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply