‘आप’ की सरकार ने पंजाब में तीन दिन में ही कर दिया कमाल: केजरीवाल

नयी दिल्ली,

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र तीन दिन में ही कमाल कर दिया जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। केजरीवाल ने पंजाब में ‘आप’ की सरकार के गठन के बाद के सभी विधायकों के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र तीन दिन में ही कमाल कर दिया, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। ‘आप’ की सरकार ने पुराने मंत्रियों से सिक्युरिटी वापस लेकर, बर्बाद फसलों का मुआवजा, एंटी करप्शन हेल्पलाइन और 25 हजार सरकारी नौकरियों की घोषणा कर लोगों में विश्वास पैदा किया। यह बहुत शानदार शुरूआत है और लोगों की उम्मीदें धीरे-धीरे विश्वास में बदलती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार भी बन गई और काम भी शुरू कर दिया, लेकिन चार राज्यों में जीतने वाली भाजपा की अभी तक सरकारें नहीं बनीं, तो वो काम क्या करेंगे?  केजरीवाल ने कहा कि किसी को चंडीगढ़ में नहीं बैठना है। हमारा एक-एक एमएलए और मंत्री लगातार जनता के बीच में घूमेगा। हमें जनता का दिल जीतना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधायकों के अंदर जोश भरते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि मैं आज बहुत खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं। इसके दो कारण हैं। पहला, पंजाब की जनता ने अभूतपूर्व प्यार दिया। हमें इतने वोट दिए, इतनी सीटें दीं और सारे पुराने नेताओं को हरा दिया। दूसरा, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के अंदर जबरदस्त काम करके दिखाया है। गत 16 मार्च को उनका शपथ हुआ और आज 20 तारीख है। केवल तीन दिन में ही मान साहब ने कमाल कर दिया। सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भगवंत मान की चर्चा हो रही है।


उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिनते बड़े-बड़े पुराने मंत्री हुआ करते थे, उनकी सुरक्षा हटा कर और उन पुलिस वाले और वाहन जनता की सुरक्षा में लगा दिए गए। जो अक्टूबर के अंदर फसलें बर्बाद हुई थीं, उन फसलों का अभी तक मुआवजा नहीं मिला था। वहीं ‘आप’ की सरकार बनते ही एक-दो दिन के अंदर सारे किसानों को मुआवजा उनके जिलों में पहुंच गया। मुझे बताया गया है कि अगले तीन-चार दिन के अंदर किसानों को मुआवजा के चेक मिलने चालू हो जाएंगे। यह सुनकर बहुत खुशी होती है। परसों आपने जिस तरह से एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने की घोषणा की। मैं इसे हेल्पलाइन नहीं कहूंगा, वो एक्शन लाइन है। आपने जिस तरह से एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया, दिल्ली के अंदर भी उसकी वजह से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। ‘आप’ के संयोजक ने कहा कि हम लोगों ने 75 साल खराब कर दिए। अब समय कम है। हर एक मंत्री को मान साहब एक टारगेट देंगे कि कितने दिन में कितना काम करना है। 24 घंटे का दिन-रात होता है। आपको रात-दिन काम करना पड़ेगा और खूब मेहनत करनी पड़ेगी। अगर टारगेट आपके पूरे नहीं होते हैं, तो फिर जनता ही कहेगी कि आप इस मंत्री को बदलो और दूसरे मंत्री को लेकर आओ। हो सकता है कि उस समय आपको थोड़ा सा बुरा लगे, लेकिन मजबूरी है। आपको काम तो करना पड़ेगा और टारगेट भी पूरे करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक एमएलए और एक-एक मंत्री लगातार 24 घंटे जनता के बीच घूमेगा। वो गलियों में जाएगा, मोहल्ले में जाएगा, पिंड में जाएगा और लोगों की बातें सुनेगा। मैंने सुना है कि अपने कुछ विधायक जो मंत्री नहीं बन पाए हैं, वो दुखी हैं। हमारी 92 सीटें आई हैं। मंत्री 17 ही बनेंगे। ऐसा नहीं है कि जो विधायक मंत्री नहीं बने हैं, वो किसी से कम हैं। पंजाब के लोगों ने इस बार एक-एक हीरा चुन कर भेजा है। आप लोग एक-एक हीरा हो। हमें 92 लोगों की एक टीम की तरह काम करना है। अगर टीम बन कर काम करेंगे, अपना स्वार्थ छोड़ देंगे, अपनी इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं छोड़ देंगे, तो पंजाब की तरक्की होगी और पंजाब खूब आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.