ऑनलाइन पढ़ाई करते समय स्कूलों को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए: एनसीपीसीआर
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की सलाह जारी की है। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कई स्कूल डिजिटल माध्यम से कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। एनसीपीसीआर ने सभी राज्यों के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिवों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और बच्चों के संबंध में कोई भी कदम सावधानी से उठाया जाना चाहिए ताकि किसी भी तरह के उत्पीड़न या परेशानी से बचा जा सके.
वेब शीर्षक: स्कूल एनसीपीसीआर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान रखें सुरक्षा का ध्यान
Source-Agency News