टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

वीना रेड्डी बनी देश में यूएसएड की मिशन डायरेक्टर

नयी दिल्ली, 

अमेरिकी मिशन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (यूएसएड) में सुश्री वीना रेड्डी को भारत में मिशन निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। अमेरिकी राजदूतावास के प्रभारी राजदूत अतुल केशप ने यहां यह जानकारी दी। वह भारत एवं भूटान में मिशन निदेशक के दायित्व का निर्वाह करेंगी। पहली बार इस पद पर किसी भारतीय अमेरिकी को नियुक्त किया गया है।
Veena Reddy first Indian-American to be made USAID's India Mission Director  | News India Times
श्री केशप ने सुश्री रेड्डी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण मिशन में किसी भारतीय मूल के अमेरिकी की नियुक्ति अमेरिका के जनजीवन में भारतीय मूल के लोगों के योगदान एवं उपलब्धियों का परिचायक है। सुश्री रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश में हुआ था। अमेरिकी विदेश सेवा में लंबे कार्यकाल में उन्हें यूएसएड में कंबोडिया, हैती और वाशिंगटन में काम करने का अवसर मिला। वह यूएसएड के एशिया एवं खाड़ी क्षेत्र के कानूनी मामलों की असिस्टेंट जनरल काउंसिल रहीं हैं।

Leave a Reply