मोदी ने हिमाचल प्रदेश हादसे पर दुख व्यक्त किया
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।”
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।”