चुनावों में तालिबान के हिस्सा लेने पर सरकार को एतराज नहीं: अत्मार
काबुल,
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मार ने कहा है कि अगर देश के चुनावों में तालिबान हिस्सा लेता है तो सरकार को कोई एतराज नहीं है और इस समूह के प्रति लोगों के विश्वास की परीक्षा होगी। श्री अत्मार ने कहा, “ हम अफगानिस्तान के नागरिक के तौर पर तालिबानियों के इन चुनावों में हिस्सा लेने के अधिकार को लेकर वाकिफ हैं और वे अफगानिस्तान के लोगों के बारे में सोचते हैं तथा उन्हें यह विश्वास है कि वे अफगानी नागरिकों के हितों के लिए लड़ रहे हैं तो आगामी चुनावों में उन्हें हिस्सा लेने दीजिए। इससे पता लगा लग जाएगा कि उनकी यहां क्या स्थिति है। यह चुनाव अफगानिस्तान के लोगों का तालिबान के प्रति विश्वास का एक परीक्षण भी होगा।”
गौरतलब है कि फरवरी के अंत में विदेश मंत्री ने कहा था कि सरकार ने तालिबान के साथ बातचीत के लिए कोई अंतिम तारीख घोषित नहीं की है और अफगानिस्तान के लोगों के प्रति जिम्मेदारी को देखते हुए वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं।