खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रुट ने 100वें टेस्ट में बनाया शतक

चेन्नई, 

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली है। रुट ने यह कारनामा भारत के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को किया। 30 वर्षीय रुट टेस्ट इतिहास में अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

Image result for रुट ने 100वें टेस्ट में बनाया शतक

वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज हैं। रुट के करियर का यह 20वां और लगातार तीसरा शतक है। रुट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है। रुट ने भारत में आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में 228 और 186 रन बनाए थे। उसमें अब उन्होंने एक और शतक जोड़ लिया है। रुट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारतीय जमीन पर किया था। उन्होंने अपना 50वां टेस्ट भी भारत में और 100वां टेस्ट भी भारत में खेला। भारत के खिलाफ उनका यह पांचवां शतक है।

Leave a Reply