फिल्म ‘धड़क 2’ पोस्टर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म निर्माताओं ने बताया है कि ‘धड़क 2’ का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होगा। मेकर्स ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म के पोस्टर का अनावरण भी किया है। पोस्टर पर लिखा हुआ है ‘मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना।’ इसके बाद लिखा है ट्रेलर इस शुक्रवार को आएगा। पोस्टर में फिल्म की रिलीज की तारीफ भी बताई गई है। यह फिल्म एक अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘दो दिल एक धड़क’। इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का रीमेक है। फिल्म को राहुल बडवेल्कर के साथ मिलकर शाजिया इकबाल ने लिखा है।