टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नौसेना के लापता पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी

नयी दिल्ली, 

नौसेना के गुरूवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29के लड़ाकू विमान के लापता पायलट का पता लगाने के लिए दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और नौसेना युद्धपोत , विमान, हेलिकॉप्टर तथा नौका निरंतर इस काम में जुटे हैं। नौसेना के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मिग-29के प्रशिक्षु विमान के कुछ मलबे का पता चला है। उन्होंने कहा कि इस विमान के गीयर, टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन और विंग इंजन का पता लगा लिया गया है।

मिग-29 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता पायलट की तलाश जारी: भारतीय  नौसेना - search for missing pilot continues after mig 29 crashed indian navy
लापता पायलट का पता लगाने के लिए नौ युद्धपोत, 14 विमान तथा तेज गति से चलने वाली नौका अभियान चला रहे हैं। तटीय पुलिस भी इस काम में लगी है और आस पास के गांव के मछुआरों से भी सहयोग करने को कहा गया है। यह प्रशिक्षु विमान गुरूवार शाम को गोवा के निकट अरब सागर के उपर उडते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान ने विमानवाहक पोत विक्रमादित्य से उडान भरी थी। विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था जबकि दूसरे पायलट का कुछ नहीं पता चल सका था।

Leave a Reply