मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को पक्षकार बनाने का अनुरोध मंजूर
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग के मामलों में डिफेंस कोलोनी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का पक्षकार बनने का अनुरोध गुरुवार को स्वीकार कर लिया। केंद्र सरकार की ओर से पेश सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ से कहा कि यदि एसोसिएशन प्रभावित पक्ष है तो उसे पक्षकार बनाने में उन्हें कोई एतराज नहीं है।
सॉलिसटर जनरल ने कहा कि दिल्ली में आवासीय परिसरों में कार्यालय चलाये जाने के मामले में मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट पर अभी विचार चल रहा है। आवासीय परिसरों को भी नोटिस जारी करने जैसे कानून के मूल सिद्धांतों की अनदेखी करके सील कर दिये गये थे। इस बीच न्यायालय ने इस मामले के न्याय मित्र रंजीत कुमार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके स्थान पर दूसरा न्याय मित्र नियुक्त किया है।