गौहाटी हाईकोर्ट में तीन न्यायाधीश नियुक्त
नयी दिल्ली,
गौहाटी उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है। यह जानकारी विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 217 में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए गौहाटी उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश संजय कुमार मेधी, न्यायमूर्ति नानी तागिया और न्यायमूर्ति मनीष चौधरी को इसी उच्च न्यायालय में नियमित न्यायाधीश नियुक्त किया है। उनकी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।