चंडीगढ़ के अक्षय ने पांच शॉट की बनायी बढ़त
पंचकूला,
चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा ने शुक्रवार को तीसरे राउंड में 67 का शानदार कार्ड खेलकर टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप में पांच शॉट की मजबूत बढ़त बना ली। पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 30 वर्षीय अक्षय ने पांच अंडर 67 का बेहतरीन कार्ड खेला और अपना स्कोर 19 अंडर 197 पहुंचा दिया। अक्षय (64-66-67) ने टूर्नामेंट में तीनों दिन अपनी बढ़त कायम रखी है।
चंडीगढ़ के करणदीप कोचर ने 69 का कार्ड खेला और वह 14 अंडर 202 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बेंगलुरु के एस चिकारंगप्पा (72) तीन राउंड में 11 अंडर 205 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोलकाता के विराज मदप्पा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 64 का कार्ड खेला और वह नौ अंडर 207 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं।