अमेरिका में 3 लोगों पर वीजा प्रतिबंध
वाशिंगटन। अमेरिका स्पाइवेयर के वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग और प्रसार को रोकने के लिए इसके विकास अथवा बिक्री से जुड़े 13 व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठायेगा। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाणिज्यिक स्पाइवेयर के चल रहे प्रसार और दुरुपयोग से निपटने के प्रयासों के तहत उन 13 व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठा रहा है जो वाणिज्यिक स्पाइवेयर के विकास और बिक्री में शामिल रहे हैं। बयान के अनुसार 13 व्यक्तियों जिनपर वीजा प्रतिबंध लगाया जाएगा उन्हें वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग से वित्तीय लाभ हुआ है। इनमें पत्रकार, शिक्षाविद, मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा अमेरिकी सरकार के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।