नौसेना के लिए पहले स्वदेशी ‘फ्लीट स्पोर्ट शिप’ को बनाने का कार्य शुरू
नयी दिल्ली। नौसेना के लिए पहले स्वदेशी ‘फ्लीट स्पोर्ट शिप’ को बनाने का कार्य बुधवार को विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में विधिवत रूप से शुरू हो गया। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस जहाज का वजन 44,000 टन होगा और यह समुद्र में नौसैनिक बेड़े को ईंधन, पानी, गोला-बारूद और अन्य साजो सामान की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे नौसेना की संचालन क्षमताओं का विस्तार होगा और इसकी रणनीतिक पहुंच बढ़ेगी। रक्षा सचिव ने यार्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए स्लिपवे के विस्तार और अन्य बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी। श्री अरमाने ने इस मौके पर कहा कि एचएसएल संस्था है और इसे रक्षा तथा व्यावसायिक दोनों क्षेत्र में जहाजों की आपूर्ति के लिए तैयार रहना चाहिए।