खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

उन्मुक्त और शिवा के दम पर दिल्ली चैलेंजर्स जीती

नयी दिल्ली, 

इंडिया ए खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (52 अविजित) और उत्तर प्रदेश रणजी खिलाड़ी शिवा सिंह (41 नाबाद) के बीच पहले विकेट की 106 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स क्लब ने सितारे खिलाड़ियों से सजी सहगल एंड चौधरी अकादमी को 10 विकेट से रौंद कर गुड़गांव चैंपियंस लीग का उद्घाटन मैच जीत लिया।

उन्मुक्त और शिवा के दम पर दिल्ली चैलेंजर्स जीती
इवेंट्स मैदान वालिया वास में दिल्ली चैलेंजर्स के कप्तान अंकित त्रिपाठी का टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय उस समय रंग लाया जब सहगल एंड चौधरी की टीम सिर्फ 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन ही बना सकी जिसमें आयुष बदौनी (31) ही थोड़ा संघर्ष कर सके। अन्य खिलाड़ी बंगाल के लेफ्ट आर्म स्पिनर रमेश प्रसाद (4-0-7-2) और रेलवे के रणजी प्लेयर अनुरीत सिंह (2/17) तथा आसिफ़ मंसूरी (2/23) के आगे घुटने टेक गए। जबाब में दिल्ली चैलेंजर्स ने उन्मुक्त चंद के 32 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 52 रन और शिवा सिंह के तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 41 रनों की बदौलत मैच 10 विकेट से जीत लिया।

Leave a Reply