ऑस्ट्रेलिया ने फ्रेजर-मैकगर्क और बार्टलेट को किया एकदिवसीय टीम में शामिल
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और नये तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है तथा झे रिचर्डसन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। फ्रेजर-मैकगर्क ने विक्टोरिया से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद घरेलू सत्र की शुरुआत में मार्श कप में 29 गेंदों में विश्व-रिकॉर्ड शतक लगाया था। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बीबीएल में 32.12 की औसत और 158.64 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाने से पहले अपनी पूर्व टीम के खिलाफ पहला प्रथम श्रेणी शतक भी बनाया। कुछ दिन पहले उन्होंने आईएलटी-20 में दुबई कैपिटल्स के लिए पदार्पण के दौरान 25 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी।
वहीं बार्टलेट ने इस सत्र के बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में चोट के कारण टीम से बाहर हुये रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। बार्टलेट अपनी तेज आउटस्विंग से सबका आकर्षित किया है। उन्होंने हीट की ओर से खेलते हुए पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट और डेथ ओवरों में भी अहम भूमिका निभाई है।
ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों के तेज गेंदबाजों: पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को तीन एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। स्टीवन स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे और मिशेल मार्श को भी आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा