टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स कनेक्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा-आपका गुस्सा जायज है…

Akshay Kumar admits Bollywood has a drug problem but 'not everyone is  involved'

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने आखिर अपनी चुप्घ्पी सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर तोड़ते हुए अपनी दिल की बात रखी। सोशल मीडिया के माध्यम से अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस मुद्दे पर बात करी। साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स से यह भी अनुरोध किया की एक तराजू से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ना तोलें। हालांकि करण जौहर सहित कई सितारों ने अक्षय कुमार के इस वीडियो का समर्थन किया। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, आज बहुत भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ हफ्तों से काफी कुछ देखने को मिला है। इतनी निगेटिवी है। समझ नहीं आता है,किसे बोलूं और क्या बोलूं। स्टार भले ही हम कहलाते हैं,लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है। हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देेश के वैल्यू और कल्चर को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया है। जब हमारे देश की जनता की सेनिटमेंट की बात आई, हमने फिल्मों के जरिए उसे उठाया है। वीडियो में अक्षय ने आगे बताया,अगर आज आपके सेंटिमेंट में गुस्सा है, तो वह हमारे सर-आंखों पर। सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मृत्यु के बाद ऐसे बहुत से इश्यूज आए हैं,जिन्होंने हमें भी इतना ही दर्द दिया है, जितना आप सबको। इन मुद्दे ने हमें अपने खुद के गिरेबान में छाकने को मजबूतर किया है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत-सी खामियों को देखने के मजबूर किया है, जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है। जैसे-नारकोटिक्स और ड्रग्स की बात हो रही है। मैं कैसे दिल पर हाथ रखकर आज आपसे झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एक्जिस्ट ही नहीं करती है। जरूर करती है।

Akshay Kumar, Vaani Kapoor return to Mumbai wearing Bell Bottom after  completing shoot [PHOTOS]
वीडियो में अक्षय ने इन बातों को कबूलते हुए फैंस से अनुरोध किया कि ऐसा नहीं है कि सब लोग एक जैसे हैं। एक पैमाने पर सबको प्लीज मत तौले। वहीं मीडिया से भी अक्षय कुमार ने कहा कि अपनी अवाज आप भी उठाते रहे। लेकिन संवेदनशीलता जरूर मुद्दे पर रखें। साथ ही इंडस्ट्री में बदलाव के लिए भी प्रयास की बात अक्षय कुमार ने अपनी इस वीडियो में कही। फिल्म इंडस्ट्री से अक्षय कुमार के इस वीडियो के बाद सपोर्ट आया। करण जौहर,सिद्धार्थ मलोहत्रा,अंगद बेदी और वरुण धवन सहित कई सेलेब्स ने समर्थन दिया।

Leave a Reply