राजधानी के दोहरे हत्याकांड मामले में मुकदमा दर्ज, कोई नामजद नहीं
लखनऊ,
उत्त प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त मध्य सोमेन वर्मा ने रविवार को बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी की तहरीर पर गौतम पल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें अभियुक्त के तौर पर किसी का नाम नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि गौतम पल्ली इलाके में शनिवार को वरिष्ठ रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी मालिनी बाजपेयी (45) और बेटे शरद (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद इसका खुलासा करते हुए दावा किया था कि वाजपेई की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई की हत्या की है। पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी के मुताबिक बाजपेयी की बेटी मानसिक रूप से परेशान है। वह निशानेबाज है और उसने वारदात के लिए अपनी शूटिंग गन का इस्तेमाल किया था। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे का दावा है कि लड़की ने अपनी मां और भाई को गोली मारने का जुर्म स्वीकार किया है। उसने रेजर से खुद को भी कई जगह जख्मी कर लिया था। पुलिस ने उस रेजर को भी बरामद कर लिया है।