दुर्घटनावश चली ब्रह्मोस के मामले में तीन अधिकारी बर्खास्त
नयी दिल्ली। गत मार्च में दुर्घटनावश दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल के मामले में जांच पूरी हो गई है और तीन अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। गलती से दागी गई यह ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी थी जिसका पाकिस्तान ने कड़ा विरोध किया था। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहां कि गत नौ मार्च को भूलवश दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल के मामले में चूक तथा तथ्यों का का पता लगाने के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने तीन अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं करने का दोषी पाया है। इसके आधार पर केंद्र सरकार ने तीन अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है और उनकी सेवा समाप्त करने के आदेश भी आज ही जारी किए गए हैं।