उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

मंडल कमीशन के सूत्रधार बीपी मंडल की सपाइयों ने मनायी जयंती पिछड़ों को आबादी के अनुपात में मिले आरक्षण : डॉ.राजपाल कश्यप

लखनऊ
पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का समाजिक उत्थान करने वाले मंडल कमीशन के सूत्रधार एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी. मंडल की जयंती समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मनायी। इस अवसर पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डॉ.राजपाल कश्यप ने कहा पिछड़े वर्ग को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाये, यह उनका हक है।
सोमवार को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्भालने वाले डॉ.राजपाल कश्यप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी. मण्डल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने सदैव मण्डल साहब की विचारधारा से सहमति जतायी है और मण्डल कमीशन को पूरी तरह से लागू करने की मांग करती रही है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आधी-अधूरी मण्डल कमीशन की लागू की गयी सिफारिशों पर आपत्ति उठाते हुए कई बार कमीशन को पूरी तरह से लागू करने की वकालत की है।
डॉ.कश्यप ने कहा मण्डल साहब ने पिछड़े वर्ग को सामाजिक न्याय, शासन, प्रशासन, यूनिवर्सिटीज कालेज  में हिस्सेदारी देने वाला मंडल कमीशन बनाकर पिछड़ों के जीवन स्तर को सुधारने का मास्टर प्लान बनाया था, लेकिन आरक्षण विरोधी सरकारें पिछड़ों के हक पर डाका डालने का काम कर रही हैं। उन्होंने मांग की जातिवार जनगणना कराई जाए ,आबादी के हिसाब से सबको भागीदारी दी जाये। 
पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता ने निजीकरण के खिलाफ भी आवाज उठायी। एमएलसी ने कहा कि निजीकरण निजीकरण सामाजिक न्याय और आरक्षण के खिलाफ है। निजीकरण को तत्काल बन्द किया जाए। सरकार निजीकरण के बहाने सरकारी संस्थाएं धनाड्यों को सौंप रही है, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और आरक्षण भी खत्म होगा। उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर की अवधारणा असंवैधानिक है, इसे समाप्त किया जाय। क्रीमीलेयर का पुनर्निर्धारण ओबीसी का आरक्षण समाप्त करने की  है, इसे न किया जाय। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका में आरक्षण की व्यवस्था लागू हो। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में सभी स्तर पर आरक्षण दिया जाय। डॉ.कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को उसकी आबादी के हिसाब से 52 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये।
इस दौरान पंकज कश्यप, सुरेन्द्र सिंह, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव राशिद खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply