राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी का दौर जारी
नयी दिल्ली। दिल्लीवासी व एनसीआर के लोग पिछले कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे हैं और शनिवार को भी यही आलम रहा। मौसम विभाग ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता साढ़े आठ बजे 30 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से सुबह से ही तेज सूरज निकलने का सिलसिला जारी है। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो जाती है। लोगों का घरों से निकलना मुहाल होने लगा है।