टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

शनिवार और रविवार को बिहार तथा पुड्डुचेरी जायेंगे शाह

नयी दिल्ली,

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के बाद शनिवार को बिहार तथा रविवार को पुड्डुचेरी की एक-एक दिन की यात्रा पर जायेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार  शाह शनिवार को सुबह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल होंगे। वह इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। बाद में वह सासाराम जिले में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।


रविवार को वह पुड्डुचेरी में सुबह दार्शनिक तथा महान विचारक  अरविंदो के 150 वें जयंती समारोह में शामिल होंगे। गृह मंत्री वहां उपस्थ्ति जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह पांडिचेरी विश्वविद्यालय में तीन अकादमिक भवनों का शिलान्यास करेंगे । इस मौके पर भी वह लोगों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply