निखत, नीतू ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी में जीते स्वर्ण
नयी दिल्ली,
भारतीय महिला मुक्केबाजों निखत जरीन और नीतू ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रविवार को स्वर्ण पदक जीत लिए। भारतीय दल ने अपना अभियान तीन पदकों के साथ समाप्त किया जिसमें एक कांस्य पदक भी शामिल है। 25 वर्षीय निखत ने यूरोप के इस सबसे पुराने टूर्नामेंट में अपना दूसरा स्वर्ण जीता। वह यहां 2019 में भी स्वर्ण जीत चुकी हैं। निखत ने महिलाओं के 52 किग्रा मुकाबले में 4-1 के साथ जीत हासिल की।
वहीं महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल में नीतू ने इटली की एरिका प्रिस्किएन्ड्रो को 5-0 से पराजित किया। एक अन्य भारतीय मुक्केबाज नंदिनी ने 81+ किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया।