टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

रिपब्लिक डे वीकेंड 2022 पर रिलीज होगी राजकुमार राव की ‘बधाई दो’

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी वाली फिल्म ‘बधाई दो’ रिपब्लिक डे वीकेंड 2022 पर रिलीज होगी। राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी राजकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, “थिएटर तैयार… आप तैयार… तो हम भी तैयार..। रिपब्लिक डे वीकेंड 2022 को आ रहे हैं हम आपसे मिलने के लिए सिनेमाघरों में… तो सेव द डेट। और बधाई नहीं बधाई दो।


गौरतलब है कि फिल्म ‘बधाई 2’ जंगली पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बन रही है, जिसका निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव महिला थाने के एक पुलिसकर्मी जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply