सऊदी अरब ने पाकिस्तान को वित्तीय सहायता बहाल की
इस्लामाबाद,
सऊदी अरब सरकार ने पाकिस्तान को फिर से वित्तीय सहायता बहाल करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के डॉन अखबार की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब पाकिस्तान को फिर से वित्तीय सहायता बहाल करने पर सहमत हो गया है। इस सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान की सऊदी अरब यात्रा के दौरान इस वित्तीय मदद को लेकर सहमति बनी। हालांकि, इस रिपोर्ट के अनुसार आशय की औपचारिक घोषणा बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त और राजस्व पर प्रधानमंत्री के सलाहकार शौकत तारिन और ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सऊदी सरकार तत्काल एक साल के लिए पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर की मदद तथा तेल के भुगतान के 1.5 अरब डालर प्रतिवर्ष उपलब्ध करायेगी।