टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

खरीफ में 10.7 करोड़ टन चावल सहित रिकार्ड 15़ 05 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान

नयी दिल्ली,

सरकार का अनुमान है कि 2021-22 के खरीफ मौसम में कुल 15.05 करोड़ टन अनाज का उत्पादन होगा जो एक नया कीर्तिमान होगा। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को फसल वर्ष 2021-22 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार इस वर्ष खरीफ में 10.70 करोड़ टन से अधिक चावल का उत्पादन होने का अनुमान है। इस तरह चावल उत्पादन का भी नया रिकार्ड कायम होने का अनुमान है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये अनुमान जारी करते हुए एक बयान में कहा, ‘किसानों की अथक मेहनत,वैज्ञानिकों की कुशलता व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों से बंपर पैदावार हो रही है।’


प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार,2021-22 के दौरान मुख्‍य खरीफ फसलों में चावल का उत्पादन 10.704 करोड़ टन,मोटे अनाज 3.4 करोड़,मक्‍का – 2.124 करोड़ टन, दहन94.5 लाख टन , तूर 44.3 लाख टन, तिलहन 2.34 करोड़ टन और सोयाबीन उत्पादन मूंगफली 82.5 लाख टन रहने का अनुमान है। खरीफ मौसम की अन्य फसलों में सोयाबीन –1.272 करोड़ टन और कपास 3.62 करोड़ गांठ (प्रति गांठ 170 किलोग्राम) उत्पादन होने का अनुमान है। कपास के मामले में यह एक नया रिकार्ड होगा। इस सीजन में पटसन एवं मेस्‍टा 96.1 लाख गांठ (प्रति गांठ 180 कि.ग्रा.) और गन्ना उत्पादन रिकार्ड 41.925 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया गया है।

Leave a Reply