दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से किसी की जान नहीं गयी, संक्रमण के 51 नये मामले

नयी दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गयी। कोरोना संक्रमण के 51 नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 554 रह गयी। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,144 हो गयी तथा मृतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह आंकड़ा 25,049 रहा। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले - Delhi  reports no new deaths 51 Covid cases in last 24 hrs ntc - AajTak
दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को 70 और मरीजों ने मात दी, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,10,541 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 67,368 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 46,425 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 20,643 है। राजधानी में अभी तक वैक्सीन की कुल 98,21,525 डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 57,804 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 11,616 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 46,188 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 169 है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में इसके संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.