अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ईंधन की 50 फीसदी मांग पूरी हो पाएगी: विक्रमसिंघे

कोलंबो।  श्रीलंका में आने वाले हफ्तों में गैस और ईंधन की लगभग 50 फीसदी मांग पूरी हो सकेगी। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने यह आश्वासन दिया है। द डेली मिरर ने बुधवार को उनके बयान के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “350 करोड़ टन गैस से लैस एक जहाज यहां पहुंचा है। हम अस्पताल, श्मशान और होटलों जैसे केवल थोक खरीदारों को ही गैस वितरित करेंगे। उन्होंने कहा, “ बाद में हमें चार महीने के लिए गैस की पर्याप्त खेप मिल जाएगी। इसे सुरक्षित रखने में हमें 14 दिन लगेंगे। हमें हालांकि जल्द ही कई और खेप मिलने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ हमारे पास इस समय सात दिनों के लिए पर्याप्त ईंधन है। आने वाले हफ्तों में हालांकि 4,000 करोड़ टन ईंधन सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम भारत के साथ हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत ईंधन मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इन दिनों किसी भी तरह से 50 फीसदी मांग की आपूर्ति करना संभव होगा।


विक्रमसिंघे ने कहा, “डॉलर के अलावा श्रीलंका के पास रुपये की भी कमी है। मैंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक से भी बात की है जिन्होंने सहायता में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, मैंने वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संस्थान से भी बात की है। सबसे पहले हमें खुद की मदद करनी पड़ेगी। इसलिए, जल्द से जल्द एक कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम का होना आवश्यक है।

Leave a Reply