अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मलेशिया में 4,006 नए कोविड मामले दर्ज

कुआलालम्पुर,

मलेशिया में 4,006 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 44,31,073 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के रविवार को जारी आंकडों के मुताबिक नये मामलों में सात विदेशों से आये मामले और 3,999 स्थानीय प्रसारण के मामले शामिल हैं।


इस दौरान आठ और मौतों की सूचना मिली है, जिससे मरने वालों की संख्या 35,499 हो गई है। मंत्रालय ने 10,223 और मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना दी, जिससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 43,20,822 हो गई है। फिलहाल देश में 74,752 सक्रिय मामले हैं जिनमें 98 को गहन देखभाल में रखा गया है।

Leave a Reply