तुर्की में कोरोना संक्रमण के 37,303 नये मामले
अंकारा,
तुर्की में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 37,303 नये मामले सामने आये हैं। नवंबर 2020 के बाद से यह एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,303 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान कोविड-19 से 155 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 1376 नये मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के 2054 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने सोमवार को कहा था कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई प्रांतों में प्रत्येक सप्ताहांत शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू किया जायेगा।