अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले दो दिनों के दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हो गए है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी है। एनडीएमए ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मानसून ने कहर बरपाया हुआ है और देश के पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से शहरी इलाके जलमग्न हो गए है और कई इलाकों में घरों को भारी क्षति पहुंची है।

रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से संबंधित घटनाओं में उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छह, दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में पांच, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो और दक्षिणी सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई है। भारी मानसूनी बारिश का दौर शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा और देश के कुछ हिस्सों, खासकर पर्वतीय इलाकों में बारिश न तबाही मचाई हुई है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि देश के ऊपरी और मध्य हिस्सों में 30 जुलाई तक भारी मानसूनी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने 804 घरों को भी नुकसान पहुंचाया और अब तक 44 मवेशियों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 25 जून से जब मानसून शुरू हुआ तब से लेकर अब तक कम से कम 169 लोगों की जान चली गई, 256 घायल हो गए, 1,404 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 374 मवेशी मारे गए।