खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रेनो इंडिया ने रवि दहिया और बजरंग को अपनी नयी कार रेनो काइगर भेंट की

गुड़गांव, 

भारत में विगत 10 वर्षों से अपने कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी रेनो इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को शनिवार शाम अपने कार्यालय परिसर में एक समारोह में अपनी नयी गाड़ी रेनो काइगर भेंट की। रेनो इंडिया में सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष सुधीर मल्होत्रा ने दोनों पदक विजेता पहलवानों को रेनो काइगर की चाबी सौंपी। रेनो काइगर चार मीटर से कम की श्रेणी में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। रवि और बजरंग ने इस कार के लिए रेनो इंडिया को दिल से धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि यह कार बाजार में नई बुलंदियों को छुयेगी।

Renault Presents Made-In-India Kiger SUV To Tokyo Olympics Medalists Ravi  Kumar Dahiya And Bajrang Punia - Scoop Blogs
बजरंग ने इस अवसर पर बताया कि वह स्वर्ण पदक के लिए पूरी तरह तैयार थे । लेकिन मुकाबलों की शुरुआत से कुछ दिन पहले घुटने की चोट ने परेशान करना शुरू कर दिया। इस बारे में कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी बता दिया था। लेकिन मैंने मुकाबलों से हटने के बजाय आखिरी दम तक लड़ने और डटे रहने की ठानी और ईश्वर ने मेरी सुन ली।’ उन्होंने साथ ही बताया कि डाक्टरों ने उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है। इसके बाद वह फिर से मुकाबलों में लौटेंगे। उन्होंने कहा,’ पदक की निर्णायक बाउट में मैने पैर में बंधी टेप और नी कैप उतार फेंका, करो या मरो का दांव आजमाया और देश के लिए कांस्य पदक जीता। लेकिन मैं संतुष्ट नहीं हूं। देशवासियों से माफी चाहता हूं और पेरिस अगले ओलम्पिक में स्वर्ण पदक के लिए जान लगा दूंगा।’ रवि दहिया सुशील कुमार के बाद ओलंम्पिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे पहलवान हैं। सोनीपत के नहारी के रहने वाले रवि पहली बार ओलंम्पिक में उतरे और शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। रवि और बजरंग ने ना सिर्फ भारतीय कुश्ती को गौरवान्वित किया अपितु पदक तालिका में भारत को ऊंचा दर्जा भी दिलाया। बजरंग झज्जर जिले के खुदान गांव से हैं। वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तमाम बड़े पदक जीत चुके हैं।