उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

भाजपा पूर्व विधानसभा के सेक्टर संयोजकों/प्रभारियों की कार्यशाला सम्पन्न

लखनऊ ।
भाजपा लखनऊ महानगर की पूर्व विधानसभा के सेक्टर संयोजको एवं सेक्टर प्रभारियों की वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला आज संपन्न हुई।  कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने संबोधित किया। कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पद से छोटा या बड़ा नहीं होता, उन्होंने अपनी जेब में रखी डायरी दिखाते हुए कहा की इसमें मेरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क सूत्र हैं। प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को अपने साथ सदैव एक डायरी रखनी चाहिए जिसमें उसकी टीम के सभी  कार्यकर्ताओं के नाम व मोबाइल नंबर हो, ताकि वह हर समय अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रह सके। इसके साथ ही हम सभी को अपने कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बनाए रखना चाहिए और समय-समय पर संगठन गतिविधियों एवं अभियानों में रुचि और उत्साह, लगन के साथ गुणवत्तापूर्वक अंजाम देना चाहिए, तथा भाजपा पार्टी और केंद्र, प्रदेश सरकारों की राष्ट्रवादी कार्यशैली, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।

इसके पहले बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संगठन की आगामी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड, प्लाजमा डोनेशन, गरीब लोगों को चश्मा प्रदान कराना, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान व दिव्यांगजनों को उपकरण व कृत्रिम अंग प्रदान कराने जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर सभी वार्डों में बूथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री/क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ ने कहा कि कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में जहां विपक्षी दल नेता सोशल मीडिया पर सिर्फ ट्वीट की राजनीति कर रहे थे वही भाजपा कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्रीय नागरिकों का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार राशन सामग्री, भोजन पैकेट, सैनिटाइजर, फेस मास्क व अन्य आवश्यक वस्तुओं का निरंतर वितरण कर आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
बैठक का संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने किया। पूर्व विधानसभा के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय, कृष्ण प्रताप सिंह, देवेंद्र वर्मा, योगेश चतुर्वेदी व सभी मंडल प्रभारी, सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद 2 मिनट का मौन रखते हुए कोरोना संक्रमण से दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

Leave a Reply