खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कूडो चेम्पियनशीप 2022 पर बीकानेर का कब्जा

उदयपुर।  कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं सेन्साई काम्बेट गीयर्स इण्डिया के संयुक्त तवावधान में 9 वीं राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट चेम्पियनशीप एवं तीसरी राजस्थान फेडरेशन कूडो कप का आज यहां समापन हो गया। शहर के न्यू भुपालपुरा स्थित ओरबिट रिसोर्ट में महाराज कुंवरानी निवृित्त कुमारी मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य एवं कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया कीफी के अध्यक्ष हान्शी मेहुल वोरा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में 33 स्वर्ण, 26 रजत एवं 20 कास्यं पदकों के साथ बीकानेर की टीम सिरमौर रही। आल राजस्थान कूडो कप-2022 में सर्वाधिक 39 स्वर्ण पदकों के साथ जोधपुर ने कूडो कप-2022 अपने नाम किया।


जनरल चेम्पियनशीप पर पिछले 9 वर्षाे से मेजबान टीम सर्वाधिक पदकों एवं श्रेष्ठता के साथ अपना कब्जा बनायें रखा लेकिन इस बार भी 44 सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ प्रथम रही उदयपुर की टीम ने अपना दावा समर्पित कर दिया और बीकानेर के लिये अपना कब्जा छोड़ दिया। दूसरे स्थान पर 38 स्वर्ण, 19 रजत एंव 19 कास्यं पदक के साथ जोधपुर की टीम एवं 16 स्वर्ण 8 रजत एवं 12 कास्यं पदक के साथ अलवर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply