अंतरराष्ट्रीय समाचारउत्तर प्रदेशखेल समाचारराज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक शुएब अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि..

लखनऊ,

सन 1971 से क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक शुएब अहमद का गुरुवार की देर रात निधन हो गया। उनका निधन ब्रेन हैमरेज से मेदांता अस्पताल में हुआ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कि पुराने साथियों में एसोसिएशन को इस माह में यह दूसरी क्षति है। करीब 70 वर्षीय शुएब अहमद के बेहोश होकर गिर जाने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने ब्रेन हेमरेज बताया। गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
शूएब अहमद के निधन पर सन 71 से उनके साथ ही रहे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपेक्स कमेटी मेंबर श्याम बाबू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया वरिष्ठ पत्रकार व यूपीसीए अपेक्स कमेटी मेंबर श्याम बाबू ने बताया कि 1971 से हम लोग क्रिकेट के साथी रहे हैं उस समय वह फैजाबाद के सेक्रेटरी हुआ करते थे और स्वास्थ विभाग में अनुभाग अधिकारी रहे और सचिवालय में भी कार्यरत रहे।
लखनऊ के रहने वाले शुएब अहमद करामत गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधन से भी जुड़े हैं। श्याम बाबू ने बताया कि बस 1979- 80 में हम दोनों यूपीसीए वर्किंग कमेटी में साथ सदस्य रहे।
अब अगर सीनियरिटी की बात की जाए तो आज के समय शुएब अहमद, प्रेम दत्त पाठक, श्याम बाबू, और उनके बाद मदन मोहन मिश्रा ही एसे लोग है जो यूपीसीए की वरिष्ठता श्रेणी को बुलंद किए हुए हैं।
शोएब अहमद के निधन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन समेत कई क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी विनोद चतुर्वेदी शरद श्रीवास्तव अवैतनिक सचिव विकास कुमार, और विनय कुमार सिंह, संदीप सिंह,डॉ अविनाश सिंह, डॉ राकेश द्विवेदी, नीरज पाठक, डॉ वीरेंद्र, रवि श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह निरंजन, हृदेश, श्रीकांत वर्मा, व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply