एलडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृत, निर्माण को सील किया
लखनऊ,
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी ने लखनऊ शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रवर्तन विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं को दिये गये सख्त निर्देशों के अनुपालन में आज कार्यवाही की गयी, ओम प्रकाश यादव द्वारा प्लाट संख्या 5-6 (खसरा संख्या 3989द.मि.), शान्तीनगर, सरोजनीनगर, लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अवैध निर्माण के विरूद्ध वाद संख्या 317/2020 योजित किया गया।
योजित वाद में विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास द्वारा दिनांक 29.09.2020 को सील किये जाने के आदेश दिये जाने पर अधिशासी अभियन्ता कमलजीत सिंह के नेतृत्व में अवर अभियन्ता विनोद शंकर सिंह व इम्तियाज अहमद तथा क्षेत्रीय थाना पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।