आत्मनिर्भर भारत पैकेज से भारत में तीव्र और सशक्त रिकवरी: सीतारमण

नयी दिल्ली,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज से कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था काे तीव्र और सशक्त रिकवरी में मदद मिलेगी। श्रीमती सीतारमण ने आईएमएफ एवं वित्तीय समिति की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करते हुये कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में वी आकार में रिकवरी देखी जा र ही है।

Analysing economy, could give one more stimulus if necessary, says Nirmala  Sitharaman
सितंबर 2020 में विनिर्माण पीएमाअई आठ वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे विनिर्माण क्षेत्र में तीव्र सुधार दिख रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उपभोक्ता व्यय बढ़ाने के लिए करीब 10 अरब डॉलर के उपायों की घोषणा की गयी है। वित्त मंत्री ने कहा कि कई कम आय वाले और विकासशील देशों गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त का खाना सुनश्चित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत बड़ी चुनौती बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि इन देशों की रिकवरी और पुनर्वास के उपायों की अनदेखी करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.