खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता हैः कार्तिक

अबु धाबी,

अब दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास को लेकर सुनाया अपना फैसला - dinesh  kartik now decides to retire from cricket - Sports Punjab Kesari

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को रोमांचक मुकाबले में मिली दो रन की चमत्कारिक जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। कोलकाता ने कार्तिक (58) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (57) के शानदार अर्धशतकों से छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पंजाब की टीम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गयी। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (29 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट निकाल कर मैच का पासा पलट दिया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Dinesh Karthik Biography: Indian Cricket Team's 'Keeper' In Important  Matches Who Never Got His Due | Voice of Indian Sports - KreedOn
कार्तिक ने कहा, “जिस तरह राहुल और मयंक बल्लेबाजी कर रहे थे हमने सोचा कि हमें मैच में वापसी करने के लिए कुछ विशेष करना होगा। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और कृष्णा ने भी पहले मुकाबले में अपने हुनर का परिचय दिया। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए प्रेरित किया लेकिन मैं देख रहा था कि टीम की जरुरत क्या है। मुझे इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजने का श्रेय मैं मैकुलम को देता हूं।” उन्होंने कहा, “जब भी आंद्रे रसेल चोटिल होते हैं टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वह टीम के विशेष खिलाड़ी है और काफी विशेष व्यक्ति भी हैं। हमें हर वक्त उनकी जरुरत है। कृष्णा भी काफी खास हैं। जिस तरह उन्होंने अंत के ओवर में गेंदबाजी की वो दर्शाता है कि उनकी क्षमता क्या है।” कप्तान ने कहा, “नारायण हमारे लिए कई बार काम आए हैं। वह शांत है और हमेशा टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करते हैं। सिर्फ नारायण ही नहीं हमें इयोन मोर्गन और मैकुलम को भी श्रेय देना होगा। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं उस टीम का नेतृत्व कर रहा हूं जहां इन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”

Leave a Reply