जाम्बिया ने हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया
लुसाका। उत्तरी जाम्बिया के नाकोंडे जिला में हैजा के नये मामले सामने आने के बाद 1,91,153 लोगों के लिये हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी सामने आयी है। जिला स्वास्थ्य निदेशक फिलिप मुंकोंगे ने कहा हैजा टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू हुआ, जिसमें एक वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों को 200,000 खुराकें दी गईं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में जिले में हैजा फैल गया था, जिसमें अभी तक 17 मामले सामने आए हैं। सभी रोगियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिले में पिछले चार दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
मुंकोंगे ने कहा, “हमें उम्मीद है कि प्रशासन का टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न होगा और ताकि लोगों को बीमारी से बचाव की प्रतिरोधक क्षमता मिल सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिये सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लोगों को जागरुक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हैजा से प्रभावित क्षेत्रों में विशेषकर, पीने के लिये साफ पानी के साथ स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। जाम्बिया में अक्टूबर 2023 में, शुरू हुये हैजा के प्रकोप से ग्रसित क्षेत्रों में नाकोंडे जिला भी शामिल है और देश भर में अब तक कुल 20 हजार मामले आ चुके हैं और इस बीमारी से 700 मरीजों की जान जा चुकी है।