अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

तालिबान ‘दिल्ली सुरक्षा वार्ता’ के बारे में ‘आशावादी’: जबीहुल्ला मुजाहिद

काबुल, 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा है कि इस्लामिक अमीरात भारत में अफगानिस्तान मसले पर जारी दिल्ली सुरक्षा वार्ता के बारे में ‘आशावादी’ है। टोलो न्यूज के अनुसार, श्री मुजाहिद ने काबुल में संवाददाता सम्मेलन में भारत में अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद के संदर्भ में कहा कि इस्लामिक अमीरात उस कार्यक्रम के बारे में ‘आशावादी’ है।


अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में भारत, रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित आठ देशों के सुरक्षा प्रमुखाें को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि तालिबान गुरुवार को इस्लामाबाद में ट्रोइका प्लस बैठक में भाग लेने जा रहा है, जिसमें रूस, चीन, अमेरिका और पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Leave a Reply