अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मधुमक्खियों के 20 हजार डंक का शिकार युवक

लंदन।  लंदन में एक युवक ने गलती से मधुमक्खी के छत्ते को नुकसान पहुंचा दिया और मधुमक्खियों उसे 20,000 से अधिक बार डंक मारा जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित युवक ऑस्टिन बेलामी की मां शावना कार्टर ने कहा कि ऑस्टिन ने 26 अगस्त को नींबू के पेड़ को काट-छांट करने के दौरान खतरनाक प्रजाति की अफ्रीकी मधुमक्खियों के छत्ते को काट दिया। जिसके बाद मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया और इस भयावह हमले में 30 मधुमक्खियां उसके मुंह में भी घुस गयी। उसकी दादी और चाचा पेड़ के पास ही खड़े थे लेकिन वे ऑस्टिन की मदद नहीं कर सके क्योंकि मधुमक्खियों ने उन पर भी हमला कर दिया था। युवक की की दादी फिलिस एडवर्ड्स ने बताया कि जब उसने काटना शुरू किया तो मधुमक्खियां बाहर निकली, उसने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वह मदद के लिए ‘हेल्प, हेल्प’ चिल्ला रहा था लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका।“

Leave a Reply